विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम ग्राम पंचायत मनिकौरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ सम्पन्न

Kapilvastupost

बढ़नी सिद्धार्थनगर ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मनिकौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी सन्तराम चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छूटे हुए लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए यदि कोई भी व्यक्ति पात्र है और अभी तक वह योजनाओं से वंचित रह गया हो तो उसे सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे अति पिछड़े वंचित व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए और लाभान्वित किया जाए। देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाली अति पिछड़ी आबादी है जिनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी नहीं हो पाती है और लाभ से वंचित रह जाते हैं। कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कृषि विभाग से रामसेवक यादव, ग्राम प्रधान तीरथा देवी,प्रधान प्रतिनिधि बब्बू यादव, स्वास्थ्यकर्मी रोजगार सेवक सुरेन्द्र मिश्र , हरिनारायण शुक्ल, अनिल कुमार वर्मा, विनोद कुमार यादव,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post