Skip to contentफर्जी अस्पतालों का अड्डा बन चुका है बेवाँ जो स्वास्थ्य अधिकारियों के आदेश को लगातार ठेंगा दिखाते रहते है अभी भी आधा दर्जन से अधिक फर्जी अस्पताल चालू है।
Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य विभाग ने की सन राइज अस्पताल पर छापेमारी।
डिप्टी सीएमओ डॉ संजय गुप्ता कि अगवाई में की गई छापेमारी।
फर्जी तरीके से आपरेशन होने को लेकर अस्पताल को किया गया सीज।
डिप्टी सीएमओ डॉ संजय गुप्ता का बयान ओपीडी के लिए अस्पताल है पंजीकृत ,लेकिन अस्पताल में किया जा रहा ऑपरेशन।
ऑपरेशन रूम को सीज़ कर दिया है प्रबधक को नोटिस जारी किया गया है अगर जवाब नहीं आता है तो राजिस्टेशन रद्द किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा स्थित है सन राईस हॉस्पिटल का है मामला।
बाइट:डॉक्टर संजय गुप्ता …..डिप्टी सीएमओ सिद्धार्थनगर
error: Content is protected !!