Skip to content
prem chand gaud
तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी इटवा कर्मेन्द्र द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का जांच कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्यवाही किया जाये। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना ले।
किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 75 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-34, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-25, विकास-04, विद्युत-06, पूर्ति-01 तथा अन्य-05 मामले प्रस्तुत हुए।
जिसमें दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग से सम्बंधित-01 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मौके पर ही दिव्yaang प्रमाण पत्र बनवाकर निस्तारित करा दिया गया।
तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुये गौशालाओं में गौवंश को ठंड से बचाने हेतु तिरपाल, पुआल आदि की व्यवस्थाक राने हेतु उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी को प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने हेतु निर्देश दिया गया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार इटवा, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!