शोहरतगढ़ – शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

kapilvastupost 

शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ।

खेल का शुभारंभ आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल द्धारा किया गया।मुख्य अतिथि नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम् के साथ कैप लगाकर स्वागत किया गया।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उमा अग्रवाल ने मार्च पास्ट की सलामी के बाद खेल भावना की शपथ के साथ प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की|

तत्पश्चात 100 मीटर पुरूष हिट में फायर करके खेल समारोह का शुभारंभ किया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की अध्यक्षता शिवपति पीजी कॉलेज शोहरतगढ़ के प्राचार्य डा.अरविन्द कुमार सिंह ने किया।

शनिवार को सम्पन्न हुए वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में
100 मीटर पुरूष हिट, ऊंची कूद पुरूष मोहम्मद रफीक प्रथम, चंद्र शेखर द्वितीय, आशीष पुरी तृतीय, लम्बी कूद मोहम्मद रफीक प्रथम, शक्तिमान द्वितीय, आशीष पुरी तृतीया,लंबी कूद महिला प्रज्ञा गुप्ता प्रथम,

ममता साहनी द्वितीय, अर्चना मौर्य तृतीया, भाला फेक पुरुष मोहम्मद रफी प्रथम, हरीश सोनकर द्वितीय ,शशिकांत साहनी तृतीया ,चक्र शेफर्ड पुरुष महेश शर्मा प्रथम, दुर्गेश यादव द्वितीय, अमित निषाद तृतीया, चक्र क्षेपण महिला इसरावती प्रथम, प्रिया शर्मा द्वितीय,गरिमा यादव तृतीय स्थान पर रही |

200 मी पुरुष दौड़ मोहम्मद रफी रफीक प्रथम, चंद्रशेखर द्वितीय ,निवास तृतीय, गोला क्षेपण पुरुष कमलेश प्रथम, मुकेश पासवान द्वितीय, सूरज त्रिपाठी तृतीया, गोला क्षेपण महिला अनु उपाध्याय प्रथम, गरिमा यादव द्वितीय, राधिका तृतीय, ऊंची कूद महिला रोशनी यादव प्रथम,संध्या साहनी द्वितीय ,रोशनी साहनी तृतीया, क्रिकेट बॉल थ्रो महिला सोनी प्रथम,

प्रियंका शर्मा द्वितीय ,गरिमा यादव तृतीय, सुई धागा महिला सोनी प्रथम, अनीता गिरी द्वितीय ,शुभलक्ष्मी तृतीय, 800 मीटर दौड़ पुरुष ओम प्रकाश चौधरी प्रथम, कमलेश द्वितीय, महेश शर्मा तृतीय,

1500 मी पुरूष, चक्र क्षेपण पुरूष गोला फेंक पुरूष, हैमर थ्रो पुरूष का आयोजन सफलतापूर्वक तथा उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने किया।

द्वितीय दिवस के खेलों का आयोजन रविवार सुबह से अपराह्न तीन बजे तक होगा उसके बाद सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कुलपति के द्धारा विजयी हुए खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, प्राचार्य डॉ प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह,रामकिशोर सिंह,डा.अरविन्द कुमार सिंह,डॉ धर्मेन्द्र सिंह,डॉ अजय कुमार सिंह, रतनेश कुमार सोनी , डॉ प्रवीण कुमार,मेजर मुकेश कुमार,डॉ वीके सिंह,डॉ अमित सिंह,डॉ अखिलेश शर्मा,डॉ सुशील कुमार,पंकज कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, समसीरुल इस्लाम,रवि वर्मा,राजकुमार सोनकर,प्रतीक मिश्रा आदि का मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post