Skip to contentNavrangee Prasad yadav
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के असोगवा बांध के पास रविवार को बूढ़ी राप्ती नदी में उतराती हुई एक महिला की लाश मिली है। शव की शिनाख्त मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के सेखुईया गांव निवासी अमरिती (58) पत्नी राजाराम गुप्त के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह असोगवा बांध के पास बूढ़ी राप्ती नदी पर कुछ ग्रामीण शौच के लिए गए हुए थे। इस दौरान नदी के पानी में एक महिला के शव को उतराता हुआ देखकर सन्न रह गए। इसकी जानकारी आसपास के गांवों के लोगों को हुई तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के पानी से शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराई तो शव की पहचान सेखुईया गांव निवासी अमरिती (58) पत्नी राजाराम गुप्त के रूप में हुई। परिवारीजनों ने बताया कि अमरिती विक्षिप्त मानसिकता की थी उसका इलाज चल रहा था।
error: Content is protected !!