siddharthanagar – माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में खून की कमी दूर करने के लिए डी एम पवन अग्रवाल ने रक्तदान शिविर के आयोजन के दिए आदेश

kapilvastupost 

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा है। पिछले एक सप्ताह के अन्दर महज पांच यूनिट रक्त बचा है।

दुर्घटना में घायल या ओप्रेसन के समय लोगों को रक्त की जरूरत पड़ जाए तो अन्य जनपद का सहारा लेना पड़ेगा। रक्त की कमी पूरी करने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रक्तदान शिविर लगवाकर रक्त की कमी पूरी करने के लिए निर्देश दिया था।

इधर ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मामले को डीएम ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने के लिए निर्देश दिया है।

ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में विभागीय कर्मचारियोंं के साथ अन्य लोगों को शामिल किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करें और कमी पूरी हो सके।

मौजूदा समय में ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव तीन, एबी पॉजिटिव एक और ओ पॉजिटिव एक यूनिट रक्त है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post