बढ़नी – जमीन पर कब्जा हो गया साहब सुनवाई कब होगी

Kapilvastupost

नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड no 6 की निवासी रीता देवी की जमीन पर जबरिया अतिक्रमण कर लिया गया है। बोलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कई बार फरियाद लगा चुकी हैं। लेकिन आदेश के बाद ईओ कब्जा नहीं हटवा रहे हैं।

 नगर पंचायत बढ़नी  निवासी रीता देवी ने ढेबरुआ थाना में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को थनाध्यक्ष शशांक  सिंह से अपनी पीड़ा बताई जिस पर थानाध्यक्ष ने मामले कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके अलावा तीन अन्य नाली के विवाद से जुड़े मामले पहुंचे। जिसमें टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए कहा गया।

ढेबरुआ थाने पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जमीन से जुड़े चार मामले आए। जिसमें एक मामले का समाधान हो गया और तीन मामलों को संबंधित लेखपाल को अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post