यूरिया खाद के लिए दुकानों पर लाइन लगना हुवा बंद जिले में खाद की कोई कमी नहीं
बढ़नी – विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में बी जे पी नेताओं ने गिनाये सरकार की उपलब्धियां
विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यक्रम में लगा कई विभागों का स्टाल, लोगों को दी गयी जानकारी
पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग की विविध योजनायें, खाद्य एवं रशद विभाग, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड आदि का लगा स्टाल
kapilvastupost
विकास खण्ड बढ़नी अंतर्गत ग्राम ढेबरुवा स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों समेत नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
माइक संभालते ही राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी द्वारा किये गए विकास कार्यों की सराहना की |
अजय सिंह , सौरव गुप्ता ,प्रेम नारायण दुबे, लवकुश ओझा , भानु प्रताप सिंह , अजय प्रताप यादव , शिवा तिवारी , राधेश्याम तिवारी , राकेश जैसवाल , ए डी ओ पंचायत शकील अहमद ,ग्राम विकास अधिकारी यश पटेल, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को विकसित राष्ट्र व पीएम के विकसित भारत संकल्प को साकार करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गयी।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने अधिकारी व कर्मचारियों से कार्यक्रम को शासन की मंशा अनुरूप धरातल पर उतारने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में लगे पीएम आवास , पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन योजनायें, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्टाल, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड, टीवी एवं क्षय रोग की जाँच, स्वच्छ भारत मिशन स्टालों का निरीक्षण कर कमियां दूर करने की बात कही |
जब तक भारत के एक एक परिवार को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा जब तक उनका विकास नहीं होगा तब तक सही मायनों में विकसित भारत का सपना नहीं पूरा होगा।
इसलिए आने वाले 2024 के चुनाव में आदरणीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा।आप सब एक बार फिर 2024 में होने वाले चुनाव में मोदी जी को जिताकर एक बार और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम करें |
इस दौरान ए डी ओ कृषि विभागमुकेश कुमार ने कृषि संबंधी जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जिनको नहीं मिल रही है उन लोगों से ekyc और post ऑफिस से npci का एप्लीकेशन भर करकर जमा करने को कहा उन्होंने कहा Nano यूरिया की एक बोतल 225 रुपए की है जो एक बोरी यूरिया के बराबर शक्ति देती है यह जल्दी ही मिट्टी में समाहित हो जाती है।
इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक ने गीतों के माध्यम से गाँव की पीड़ा बताई उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से गाँव के सड़कों की दुर्दशा पर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया |
इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आगनवाड़ी कार्यकत्री ,सहायिका ,आशा रेखा देवी,उर्मिला देवी,सुनीता देवी परमिला चौधरी ,मधुबाला , पूनम देवी ने अपने स्टाल के माध्यम से गर्भवती स्त्री एवं नवजात बच्चों की देखभाल के टिप्स बताये |
पी एच सी बढ़नी द्वारा स्वस्थ्य विभाग के स्टाल पर मौजूद महिला और पुरूष डॉक्टरों की देख रेख में ए एन एम , सी एच ओ ने ग्रामीणों की स्वस्थ्य जाँच करी |
बताते चलें कि प्रधान रिंकू चौधरी लगातार दो बार से प्रधानी देख रहे हैं रिंकू चौधरी बेहद शिक्षित परिवार से हैं उनके परिवार ने हमेशा अपने गाँव की जनता के साथ उनके बुरे दिनों में साथ दियाहै|
उनके परिवार ने बीस वर्ष तक प्रधानी के माध्यम से लोगों की सेवा की है | आने वाले दिनों में गाँव में विकास कार्यों का एक जाल दिखाई देगा |
इसी क्रम ग्राम परसोहिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | ग्राम प्रधान राज kumar मौर्या ने आये हुवे आगंतुकों और ग्रामीणों का स्वागत किया |