Skip to content
Kapilvastupost
विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत महादेव बुजुर्ग में रविवार को जिला वालीबाल संघ सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में बाबा लाल मो० स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित जिला वालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया और वालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात कर परिचय दिया।
वहीं चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों बेहतर खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनायें भी दी। चैंपियनशिप वालीबाल प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली विजेता एवं उप विजेता टीमों को कप तथा प्रशस्ति पत्र भी दिया।
इस अवसर परआयोजनकर्ताओं में अध्यक्ष कमालुद्दीन खान, उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय, चेयरमैन जुग्गी राम राही, सचिव मो० इब्राहिम, सचिव हलीम खान, कन्वेनर खलकुल्लाह खान, सदस्य जावेद अहमद, रेफरी शम्भू गुप्ता, रेफरी अलीमुद्दीन की उपस्थिति रहीं। इस दौरान विधायक विनय वर्मा सहित विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान, मण्डल अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, विष्णु सिंह, प्रशान्त एवं अन्य लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!