मिश्रौलिया – रामलीला देख भाउक हुवे श्रोता

Kapilvastupost
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया चौकी स्थित ग्राम पंचायत सुकौरली के टोला मालीजोत बगीचे में रामलीला का आयोजित हो रहा है।
*आदर्श रामलीला समारोह के पांचवें दिन की रामलीला में राजा जनक द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन हुआ लीला के प्रथम दृष्टि में सीता जी का स्वयंवर सभा में राजा जनक के, आमंत्रण पर देश देशांतर से राजाओं का आगमन होता है।*
तब राजा जनक स्वयंवर सभा में रखें शिवधनुष का पूजा करते हैं, और भरी सभा में राजा जनक अपना प्राण सबको सुनाते हैं कि जो भी इस धनुष पर प्रसंशा चढ़ाने में सफल होगा उसके साथ हम अपनी जनक नंदिनी का विवाह करेंगे धनुष यज्ञ के आयोजन का समाचार सुनकर स्वयंबर सभा में लंकापति रावण पहुंचता है उधर राजा बलि के पुत्र बाणसुर को आकाशवाणी से रावण के स्वयंवर सभा में पहुंचने का समाचार मिला यहां आकर रावण संबाद करता है रावण की बाणसुर के ओजस्वी संवादों को सुनकर दर्शक रोमांचित हो उठे।
तभी रावण स्वयंवर सभा को छोड़कर लंका वापस लौट जाता है ।
इधर जब सारे राजा धनुष पर प्रत्यंचा चढाना तो दूर बल्कि उसे तिल मात्र हिला तक नहीं पाते है।
यह देखकर राजा जनक सिर पर हाथ रखकर और करुण बिलाप करते हुए आत्मग्लानि से भेर राजा इस आशंका से भयभीत हो जाते हैं कि उनके इस कठिन प्रण से सीता जी जीवन भर कुंवारी ना रह जाए वह हताश भरे गुस्से में आकर सबको ताना देते हैं और पृथ्वी को वीरों से खाली बता देते हैं।
इस बात से लक्ष्मण जी क्रोधित हो जाते हैं और अपनी प्रतिक्रिया तीखे संवाद से देते हैं तब राम जी अपने अनुज को शांत करते हैं, और गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम विशाल शिवधनुष भंग कर देते है, तभी पूरा पंडाल जय श्री राम जयकारों से गूंज उठता है, ध्यान में लीन मुनि पर्स रामधन सुख भंग से हुए chords आवाज सुनकर व्याकुल हो उठते हैं और जनसभा की रवाना होते है।
मंचन के आखिरी दृश्य में हर्षोल्लास भरे वातावरण में श्री राम और सीता जी का वरमाला कार्यक्रम संपन्न होता है और गुल युगल सभी का दर्शन पाकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होते हैं।
*12दिसम्बर दिन में मेला का आयोजन किया जाएगा।*
ग्राम पंचायत बड़हरघाट *प्रधान लक्ष्मण* द्वारा भगवान श्रीराम को माला पहने और आरती किया गया,और ग्राम बस्ठा प्रधान *प्रतिनिधि संतराम भारती, संग्रामपुर प्रधान डॉ. भारत एवं क्षेत्र के सभी प्रधान उपस्थित है*
उक्तअवसर पर समिति के सदस्य *अध्यक्ष श्री बलराम त्रिपाठी एवं* *उपाध्यक्ष श्री आबिद अली,और* *सदस्य गण पवन कुमार गुप्ता(बॉबी) राधेश्याम त्रिपाठी,सर्व देवे त्रिपाठी,दिनेश त्रिपाठी ,विपिन सहानी, गोपाल यादव,करिया निषाद ,* आदि क्षेत्रवासी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
रामलीला नौ दिवसीय है जो अयोध्या नगरी से चलकर
*स्वामी महावीर शरण जी महाराज अयोध्या जी के द्वारा रामलीला का दिव्य मंचन किया जा रहा है*
रामलीला मैदान में आयोजित हो रहा है ।
मालीजोत चौराहे के बाग में आयोजित हो रहा है, समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों की सहायोग से यह रामलीला हर वर्ष होता है। जिसमें क्षेत्रवासी लोगो कि सरहनी योगदान रहती है।
*सत्यदेव चौरसिया, हरीश चौरसिया ,जितेंदर त्रिपाठी, समाजसेवी एमपी दूबे, अंगद यादव, पुन्नवासी ,गणेश, सहानी ,राजाराम, सहानी,ज्ञानदास सहानी, राम रतन चौधरी ,तीरथ, राधेश्याम, इन्द्रजीत ,साधू ,राजू चौरसिया, राधेश्याम(गंगा),उमानाथ प्रधान सुकौरली,प्रेमशंकर, साधु बाबा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।*

*सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी चेतिया संजीव कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में हे. कांस्टेबल भरत तिवारी, धर्मेंद्र कुमार यादव ,गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post