Skip to content

kapilvastupost
बढ़नी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिकौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया | ए डी ओ पंचायत शकील अहमद ने पंडाल में उपस्थित कर्मचारी अधिकारी और ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प का शपथ दिलाया |
कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अनिल अग्रहरी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा में बाल विकास एवं पुष्टाहार , कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया|
युवा नेता अनिल अग्रहरी ने संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा नामित अधिकारीयों क्रमचारियों द्वारा भाग नहीं लेने पर खरी खोटी सुनायी |
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उक्त कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार के स्टाल पर राधेश्याम तिवारी ,सूर्य प्रकश पाण्डेय ,ग्राम प्रधान राधेश्याम yadav , प्रेम नारायण , anil अग्रहरी , राजेश के द्वारा गोद भराई व बच्चो को अन्नप्राशन कराया गया |
चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम तिवारी ने कहा कि यह अमृत काल चल रहा है और आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी डबल इंजन की सरकार गांव में जा कर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने का काम कर रही है |
इसके लिए हर ग्राम में चौपाल लगाकर सभी को योजनाओं का लाभ दिला रही है जो पात्र है किन्ही कारणों से छूट गए हैं उनका उसी गांव में ही चयन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन करा रही है ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके जैसा कि हमारी सरकार की मंशा है कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो आज आपके गांव में आपका बेटा आप सबकी समस्याओं को सुनने के लिए तथा योजनाओं का लाभ बताने के लिए स्वयं चलकर आया है |
उन्होंने ने कहा कि मोदीजी देश के विकास की गांरटी है विकसित भारत संकल्प यात्रा से महत्वपूर्ण कोई कार्यक्रम नहीं है इसलिए सबसे पहले हम इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ताकि हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जो लोग छूट गए है उनको भी मिल सके इसके लिए जगह-जगह चौपाल लग रही है ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े |