विकास खण्ड बढनी – विकसित भारत संकल्प यात्रा का पथर देइयया में हुवा आयोजन विकास कार्यों से संतुष्ट दिखे डी सी एन आर एल एम

kapilvastupost

सिद्दार्थनगर – सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास खण्ड बढ़नी के पथर देइयया गाँव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस संकल्प यात्रा का ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारी पदाधिकारी और अधिकारियों ने स्वागत किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सभा प्रधान भोला द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिनधि जिला पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने मोदी जी देश को आगे बढ़ाने के लिए तपस्या कर रहे हैं उनकी तपस्या सफल करने के लिए मोदी जी को पुनः 2024 में प्रधान मंत्री के पद पर दोबारा बैठाना होगा।

कार्यक्रम का आगाज़ स्वागत गीत से किया गया गाँव में स्थित परिषदीय विद्द्यालय के प्रधान अध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने एक से के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों ध्यान आकर्षित किया |

संकल्प यात्रा के दौरान पी एच सी बढ़नी की तरफ स्टाल लगाया गया जहाँ ग्रामीणों ने अपना स्वस्थ्य जाँच कराई इस दौरान स्वस्थ्य विभाग के आयुष डॉक्टर ,कमुनिटी हेल्थ ऑफिसर और ए एन एम आदि उपस्थित रहे |

बाल विकास विभाग की तरफ लगे स्टाल में जच्चा बच्चा के स्वस्थ्य पर चर्चा की लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया |

ए डी ओ ए जी मुकेश कुमार कृषि इकाई मनोज कुमार , रामसेवक ने बताया कि प्रमाणित बीज अनुदान गेहूं मटर और मसूर आदि केबीज की सब्सिडी रेजिट्रेशन के उपरांत उनके खाते में भेजी जाती है।

इस दौरान बी डी ओ धनंजय कुमार सिंह ने विकास खण्ड कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों को डी सी एन आर एल एम योगेन्द्र लाल भारती को बताया लगभग चालीस की संख्या में आवास सैकड़ों शौचालय नरेगा के तहत लोगों को काम स्वयं सहायता समूहों द्वारा महिला शसक्तीकरण  के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का विकास किया गया है |

कार्यक्रम के दौरान गाँव के युवकों  धीरज गौतम , अमन गौतम , कृष्ण गौतम , बाला जी गौतम , सुरेंद्र गौतम , arif खान अरसद खान मोहम्मद फैसल और इस्लाम ने खेल का मैदान न होने को लेकर अधकारियों से शिकायत की जिसके जवाब में तहसीलदार शोहरतगढ़ ने शीघ्र ही जमीन की पैमाइश करके खेल मैदान के लिए जमीन देने की बात कही जिससे युवक बहुत खुश हुवे |

कार्यक्रम का शानदार सञ्चालन राम सूरत यादव ने किया ग्राम प्रधान bhola ने अंत में आये हुवे आगंतुकों का स्वागत व माल्यार्पण किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post