Skip to content
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। थाना कठेला समयमाता क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंद्रीग्रांट के दो घरों में अज्ञात चोर ने जमकर उत्पात मचाया। नकदी व जेवरात लेकर चम्पत हो गया। घटना बुधवार 13 दिसम्बर के रात की बतायी जा रही है।
इंद्री ग्रांट के टोला बक्कस डीह निवासी प्रदीप मिश्रा पुत्र सुबाष मिश्रा के घर के पीछे का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुस कर अज्ञात चोर ने 08 हजार रुपया नकदी व मंगल सूत्र, मांग टीका, कान का बाला सोने का, पावजेब, चांदी का पायल आदि चुरा ले गया।
परिजनों को घटना की जानकारी सुबह पीछे का दरवाजा खुला देख कर हुई। दरवाज़ा खुला देखकर घर के अंदर आलमारी व पेटी में रखे सामानों का मिलान किया, तो दंग रह गए। चोर ने घर के कुछ दूरी पर पेटी तोड़कर सोने व चांदी का सामान उड़ा ले गए।
इसी क्रम में इंद्री ग्रांट के टोला चंदन डीह निवासिनी कुतबुन्निसा पत्नी सहुरे के घर के पीछे नकब काटकर घर के अंदर घुसा और घर में रखा सोने व चाँदी के जेवरात तथा 01 हज़ार नकदी लेकर चंपत हो गया।
पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को लिखित व मौखिक घटना की जानकारी देकर उक्त घटना की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की मांग की है।
घटना के सम्बंध में थाना अध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली गई है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
error: Content is protected !!