खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वच्छता सामग्री का वितरण

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।

डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जोगिया के सभागार में चयनित विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा हेतु स्वच्छता सामग्री खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पाण्डेय एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अमन शर्मा द्वारा वितरण किया गया। संस्था द्वारा चयनित जिले के 100 विद्यालयों के शिक्षकों का डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया है। तदोपरान्त विद्यालयों को स्वच्छता सम्बन्धित किट मुहैया किया जा रहा है। चयनित विद्यालय में सप्ताह में एक दिन 45 मिनट का स्वच्छता की पाठशाला चलाया जायेगा। जिसमें बच्चों को स्वच्छता सम्बन्धित टूल के द्वारा स्वच्छता का ज्ञान दिया जायेगा एवं स्वच्छता के प्रति उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जायेगा। स्वच्छता सामग्री वितरण में शिक्षिका अपर्णा सिंह, मंजू गुप्ता, अंशा राय, रेशमा आदि शिक्षक एव शिक्षकायें मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post