Skip to contentसरताज आलम
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर।
नेपाल सीमा के कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अलीगढवा चौराहे के अतिक्रमण पर प्रशासन ने शक्ति के साथ हटाया। कस्बा अलीगढवा मे दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान सजा रखी थी। आने जाने वालो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जाम लग जाती थी। सोमवार को कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ सभी दुकानों को नाली के पार रखने की बात कहीं। सभी दुकानदार सक्रियता दिखाते अपनी दुकानों को नाली के पार लगाने लगे। जिससे दुकान दारो मे हड़बड़ी मची रही। इस दौरान सिपाही संदीप यादव, राजन कुमार, संजीव कुमार, कुल भाष्कर, प्रदीप मौर्य शामिल रहें।
error: Content is protected !!