तीसरी बार बना प्रस्ताव, सीमा से सटे बनेगा स्वागत द्वार – विधायक

सरताज आलम

कपिलवस्तु।

भारत नेपाल सीमा के मुख्य मार्ग पर स्वागत द्वार बनाने के लिए प्रस्ताव हो चुका है। इसी क्रम मे कस्बा अलीगढवा मे एक वर्ष पूर्व ही द्वार के लिए गड्ढा खोदा गया था। जिसमे बरसात का पानी भरा रहा, चौधरी अमर सिंह के साथ कस्वावासीयों के विरोध पर द्वार के निर्माण की जगह विश्व विद्यालय, पर्यटन गेट के सामने विधायक सदर श्याम धनी राही ने पूजन कराया। चार माह बीतने के पश्चात निर्माण के लिए गड्ढा गोद क्षण बिछा दिया गया। तल मे गिट्टी ढाल दी गयी। अचानक शनिवार को सदर विधायक के साथ एक्सियन जितेंद्र सिंह, जेई तैयब अंसारी, यदुवेंद्र यादव, ए ई मनीष सिंह के साथ अलीगढवा सीमा पर पहुँचे। विधायक ने निर्देशित करते हुए कहा की गेट अब सीमा के मुख्य द्वार पर बनेगा। गेट की चौडाई चौबीस मीटर होगी। इसके बीच किसी का कब्जा मिला तो उसे तोड़ा जायेगा। पुराने गेट के बारे मे कहा गया कि, जब नया गेट बन जायेगा तो इसे तोड़ने का बिचार किया जायेगा। इस दौरान एसएसबी ए सी राजपाल, राकेश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी राम कुमार राजभर सहित पदाधिकारी पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post