Skip to content* बर्डपुर मुख्यद्वार रविदास मंदिर के परिसर मे अनुयाइयों ने किया स्वागत।
सरताज आलम
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर।
विश्व शान्ति के लिए सारनाथ से लुम्बिनी के लिए निकली धम्म चारिका पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे भिक्खु चन्दिमा थेरो का बर्डपुर बुद्ध द्वार पर क्षेत्र के बौद्ध धर्म अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर बैंड बाजा की धुन में फूलों की बरसात की गई। पदयात्रा में आये हुए सभी उपासक उपासिकाओं को कस्बे में स्थित मंदिर परिसर में विश्राम कराया गया। तत्पश्चात यात्रा कपिलवस्तु बौद्ध स्तूप के लिए निकला, स्तूप पहुच कर मुख्य भंते ने सभी को बुद्ध की प्रार्थना कराया। सामूहिक साधु, साधु के स्वर से स्तूप परिसर भक्त मय हो गया। वही यात्रा मे कोई अवयवस्था न होने पाये,जिसके लिए कोतवाली पुलिस लगी रहीं। स्वागत भारतीय बौद्ध महाविहार के भदंत धम्म प्रिय, पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष पी आर आजाद, ग्राम प्रधान महदेवा कुर्मी अज़ीज़ुद्दीन, सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के डा0 बालगंगा धर, डा0 धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहें।
error: Content is protected !!