मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वापस लौटी टीमें, ट्राफ़ी व प्रमाणपत्र पाकर हुये खुश

Kapilvastupost

जनपद सन्तकबीरनगर के खलीलाबाद स्थित मान्यवर कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन तीसरे दिन पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में जनपद संतकबीरनगर को पहला स्थान मिला, जबकि जनपद सिद्धार्थनगर व बस्ती संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। तीन दिन तक चले खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शोहरतगढ़, बढ़नी, इटवा, डुमरियागंज, बर्डपुर, नौगढ़, बांसी आदि जगहों से कक्षा एक से आठ तक के बालक-बालिकाओं ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन खलीलाबाद के मान्यवर कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया। 28वीं मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि घनघटा विधायक गणेश चन्द्र व मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जनपद के जिला व्यायाम शिक्षक को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया। कबड्डी, खो-खो, दौड़, योगा, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। अगला मण्डलीय रैली के लिए जनपद सिद्धार्थनगर के जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्रनाथ उपाध्याय को खेल ध्वज सौंपा गया। इस दौरान समारोह सह संयोजक बीएसए संतकबीरनगर अमित कुमार सिंह, बीइओ महेन्द्र प्रसाद, अभिमन्यु, ज्ञानचंद मिश्रा, मुस्तन शेरूल्लाह, अम्बिका देवी, राधेश्याम वर्मा, अतीउल्लाह, रविन्द्र गुर्जर, सतेन्द्र गुप्ता, बसन्तु, राजकुमार, केसरी नंदन, विजय बहादुर, लखन्दर राम, विवेक सिंह, राहुल कुमार, हरेन्द्र मिश्रा, महेश, धुरुव कुमार, बलवंत चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post