पूर्व विधायक से मिले भनवापुर के रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी

रोजगार सेवक से मनरेगा कार्य न लेने और वेतन रोकने का है मामला

Kapilvastupost

सिद्दार्थनगर भनवापुर ब्लाक के रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और समस्या के निस्तारण ना होने पर 23 दिसंबर को धरना एवं शासकीय कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी है।
सिद्धार्थनगर संरक्षक रोजगार सेवक संघ राजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व मे ब्लॉक भनवापुर के रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को दिए अपने पत्र में बताया है कि नौगढ़ विकासखंड के गनेरा गांव के रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता के ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी प्रस्ताव पत्र 23 जून को बनाया गया जिसकी बीडीओ नौगढ़ द्वारा जांच के लिए तृस्तरीय कमेटी बनाई गई। जिसकी रिपोर्ट पत्रांक संख्या 773 द्वारा 23 सितंबर को उपायुक्त श्रम रोजगार सिद्धार्थनगर को सोपा गया। जिसकी रिपोर्ट त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा भिन्न-भिन्न दी गई इस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इसकी जॉच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा कराई जाए। परंतु श्रम उपायुक्त द्वारा जांच टीम गठित नहीं की गई और खंड विकास अधिकारी द्वारा रोजगार सेवक का वेतन रोकते हुए मनरेगा कार्य नहीं लिया जा रहा है।रोजगार सेवकों ने पूर्व विधायक से मांग की है कि बिना जांच के इनका वेतन न रोका जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग 23 दिसंबर को एकदिवसीय धरना देते हुए शासकीय कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान राजकुमार चौधरी,अजय यादव, नीरज, शतीश, ओम प्रकाश, अशोक,आलोक चौधरी, अखिलेश, आशीष, विश्वनाथ, सूर्यप्रकाश,जोखूराम,शेषराम,संगीता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post