शोहरतगढ में ग्रामीण मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर विधायक विनय वर्मा ने खेल मंत्री से की मुलाकात

कपिलवस्तुपोस्ट

शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग माननीय गिरीश चंद यादव से गौतम पल्ली लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट मुलाकात किया ।
इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में ग्रामीण मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु 10 बिन्दुओं पर वांछित आख्या की कॉपी जो शासन स्तर द्वारा प्रेषित किया गया उसपर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रस्तावित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में ट्रैक, हॉकी, कबड्डी जैसे कई खेलों की सुविधाओं का लाभ युवाओं को बहुत जल्द प्राप्त होने वाला है।

खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने सकारात्मकता के साथ इस नये विकास कार्य के निर्माण हेतु अगले 10-15 दिनों में आवश्यक राशि मुहैया कराने के लिए आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा इस निर्माण से लाभान्वित होने वाले हमारे विधानसभा शोहरतगढ़ के युवाओं, खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ तथा माननीय मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post