Skip to contentKapilvastupost
थाना शोहरतगढ़़ परिसर में दिनांक 30-12-2023 दिन शनिवार को खड़े माल मुकदमाती वाहनों के सार्वजनिक नीलामी की जायेगी। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल ने थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ के पत्र सन्दर्भ ग्रहण करने को लेकर आदेश दिनांक 18-12-2023 को गठित समिति में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव को अध्यक्ष, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/क्षेत्राधिकारी पुलिस शोहरतगढ़ अरुणकान्त सिंह को सदस्य एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थनगर को सदस्य नामित किया है। आपको बतातें चलें कि आने वाले दिनांक 30-12-2023 दिन शनिवार को खड़े माल मुकदमाती वाहनों के सार्वजनिक नीलामी की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ राज कुमार पाण्डेय ने दिया है।
error: Content is protected !!