Skip to content
Kapilvastupost
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत जोगिबारी में एक जर्जर मकान गिरने से वहां खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गई । जबकि दो और बच्चे घायल हो गए जिनका उपचार माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है,घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोगीबारी गांव की है । यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब शाम 06 बजे के आसपास गांव के कुछ बच्चे इस जर्जर मकान में खेल रहे थे मकान काफी पुराना और जर्जर था इस बीच किसी वजह से मकान भर भरा कर गिर गया और उसमें बच्चे दब गए ।आनन फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को मलबे से निकला लेकिन इससे पहले 7 वर्षीय विकास और 8 वर्षीय गौतम नाम के दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि घायल दो अन्य बच्चों का इलाज सिद्धार्थनगर जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
error: Content is protected !!