सिद्धार्थ नगर – तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर पटरी पर जा रहे दो बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत

Kapilvastupost

जिले के इटवा थाना क्षेत्र के मझुआ ,शाहपुर मार्ग पर चाकलेट लेकर वापस आ रहे दो मासूम बच्चों को कार ने ठोकर मार दी जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई ग्रामीणों ने आनन फानन में बच्चों को सीएचसी खोनियाओं पहुंचाया बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के लिए रिफर कर दिया।
आपको बता दें कि दो चचेरे मासूम बच्चे जिनकी उम्र छा और सात वर्ष थी वह ग्राम बढ़ता के रहने वाले थे।घर से ही कुछ दूरी पर चॉकलेट लेने गए थे वापस आ रहे थे तो रोड क्रॉस करते समय कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सीएचसी पर लाया गया उनकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के लिए रिफर कर दिया जब ये लोग बच्चों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया ये खबर जब परिवार वालो को पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।इस बारे में परिवार वालो को कहना है कि हमने थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया है और एफआईआर दर्ज हो गई है।मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है कि दो बच्चे आए जो मृत अवस्था में थे उनकी फारमेल्टी करा कर परिवार को शव दे दिया है।

बाईट,,1 अजमल हुसैन,,,, परिजन
बाईट,,2 हारून ,,,,,,, परिजन
बाईट,,3 डॉक्टर सी बी चौधरी,,, मृत घोषित करने वाले डॉक्टर

error: Content is protected !!
03:33