Skip to contentkapilvastupost
सिटी ब्यूटी कम्पीटीशन अभियान के अन्तर्गत जिले के तीन निकाय शॉर्टलिस्ट हुई थी, जिसमे नगर पंचायत शोहरतगढ़ भी था।
जिसके इंस्पेक्शन हेतु आर0सी0यू0ई0एस0 की संयुक्त निदेशक अलका सिंह द्वारा नगर पंचायत के शिवबाबा घाट और गौशाला का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं से काफी सन्तुष्ट दिखायीं दी, इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ। नगर में एसटीपी एफएसटीपी बनाने व पेय जल व्यवस्था हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने और शासन में सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं से शोहरतगढ़ को लाभान्वित किया जा सकें।
इस दौरान चैयरमेन शोहरतगढ़़ उमा अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, लिपिक राजेश त्रिपाठी, बीडी कसौंधन, कमलेश गुप्ता सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहें।
error: Content is protected !!