सिद्धार्थ नगर – डेमो के दौरान ड्रोन क्रेश लोगों ने भागकर बचाई जान

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर अक्सर जब कोई टेक्नोलॉजी नई होती है तो उसे देखने वालों की लंबी भीड़ जुट जाती है। नई टेक्नोलॉजी को देखने के लिए कभी-कभी जान जोखिम में डालना पड़ जाता है |

मामला सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोहरिया बुजुर्ग का है। जहाँ लोगों ने पहली बार गांव में आए कृषि ड्रोन को देखकर काफी उत्साहित रहे।

ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया और डाई खाद छिड़काव का शुभारंभ किया जाना था कि अचानक ड्रोन क्रश हो गया। ड्रोन क्रैश होते ही भगदड़ मच गयी।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव प्रधान संघठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा समेत अन्य लोगो ने अपनी जान बचाई।

बहरहाल वहां कोई अपनी घटना नहीं घाटी लेकिन घटना यह दिखाती है कि वह ड्रोन क्रैश वाली घटना किसी बड़ी घटना को अनजान दे सकती थी ।

इसके साथ ही आपको वह भी वीडियो दिखाते हैं जो इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत का कपिया ग्रांट में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया और डाई खाद के छिड़काव हेतु उसका शुभारंभ किया गया था।

वहां भीड़ थी, लेकिन सकुशल ड्रोन अपना काम कर गया। अब सवाल यह है की घटना का जिम्मेदार कौन? मशीनरी चूक या पायलेट की गलती? सबसे बड़ा सवाल है….

बिजुवाल- डोहरिया बुजुर्ग मे ड्रोन क्रैश
बिजुवाल- कपिया ग्रांट मे सकुशल चला ड्रोन

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post