सिद्धार्थ नगर के 85 वर्षीय महेंद्र नाथ पांडेय को लखनऊ में अटल जयंती की पूर्व संध्या पर सी एम योगी ने किया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर को अटल कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू लखनऊ में सिद्धार्थ नगर के 85 वर्षीय महेंद्र नाथ पांडेय को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।

वर्ष 1958 से जनसंघ से जुड़कर लोक गीत के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के साथ अटल जी के साथ भी जुड़े रहे ।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में अटल फाउंडेशन ने इनको सम्मानित करते हुए इनके कार्यों  की प्रशंसा की |

वाजपेयी फाउंडेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पं० अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य “अटल गीत गंगा” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विशिष्ट अतिथि  प्रदेशअध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लोकप्रिय युग कवि डॉ०कुमार विश्वास , मंत्री, उत्तर प्रदेश संजय निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह , क्षेत्रीय अध्यक्ष, अवध कमलेश मिश्रा, महापौर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ,  MLC मुकेश शर्मा, MLC अवनीश सिंह , MLC  सुभाष यदुवंशी , विधायक नीरज बोरा , अमित टंडन , अंजनी श्रीवास्तव , रजनीश गुप्ता, प्रवक्ता आलोक अवस्थी , रमेश तूफानी की उपस्थिति रही।

बताते चलें कि अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसम्बर 1924 – 16 अगस्त 2018) भारत के तीन बार के प्रधानमन्त्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 में और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे | अटल जी शानदार व्यक्तित्व ,प्रतिभवान , बहुमुखी प्रतिभा के धनी और  मानव मूल्यों के प्रति संवेदना रखते थे |

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post