नगर पंचायत शोहरतगढ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपई की पुण्यतिथि पर सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर लिया संकल्प

Kapilvastupost

शोहरतगढ़ – देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि  अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय शोहरतगढ़ के सभागार में उनके चित्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल एवं सम्मानित बोर्ड के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

स्वर्गीय बाजपेई जी 4 दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे। लोकसभा निचले सदन 10 बार और दो बार राज्यसभा ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए

संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले बाजपेई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे।

आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण भी कहा जाता है इस अवसर उनके सामाजिक कार्यों, जीवन महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सभासद मीरा देवी, निर्मला देवी, मनोज कुमार, वकील खान, अनूप कसौधन, अशरफ अंसारी, सतीश चंद्र वर्मा, दिनेश कुमार, बबलू गौड़ सभासद प्रतिनिधि, शिव प्रकाश, शिवशंकर अग्रहरि, शिवरतन कनौजिया एवं कर्मचारी राजेश त्रिपाठी (लिपिक), कमलेश गुप्ता, बी डी कसौधन, श्री निवास, अक्षय कसौधन, धीरेंद्र तिवारी, सूरज निगम, गौरव शर्मा, अंकित गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि, धीरेंद्र तिवारी की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post