दूकान का ताला तोड़कर नगदी व सामान उठा ले गए चोर वारदात सी सी टी वी कैमरे में कैद कार्यवाही की मांग
सिसवां चौराहे पर स्थित दुकानदारों ने कप्तान साहब से तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुवे त्वरित कार्यवाही की अपील की
NIZAM ANSARI
परसा स्टेशन के नजदीक सिसवा चौराहे पर स्थित तौफीक पिछले लगभग बीस साल से किराने की दूकान चलाते हैं 23 फ़रवरी की रात में चोरों ने उनके दूकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखा बीस हजार रुपये चोरी कर आराम से चला गया |
पूरे घटना की रिकॉर्डिंग दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में दर्ज हो गयी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं |
वहीँ घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस चोरों का सुराग लगा पाने में फेल रही है जब की उसके पास पर्याप्त सबूत हैं दूकान में चोरी करते हुवे युवक का चेहरा साफ़ दिखाई पड़ रहा है|
बावजूद कुछ नहीं हो पाया है मामले की जानकारी करने पर थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है अभी प्राइमरी जांच चल रही है व्यस्तता की वजह से डिले हो रहा है जल्दी ही कार्यवाही होगी |