नवज्योति सिद्धार्थ इंटर कॉलेज के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। नवज्योति सिद्धार्थ इंटर कॉलेज बर्डपुर सिद्धार्थ नगर द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार कुमार एवं शुद्धोधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहने पाए, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग कर मतदान जरूर करना चाहिए।

अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। रैली के माध्यम से बच्चे भी लोगो को जागरूक कर रहे हैं। और यही बच्चे सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

रैली में प्रधानाचार्य ओपी यादव, प्रवक्ता रोहित कुमार यादव, अर्जुन कुमार मिश्र, पंकज कुमार, धर्मराज चौधरी, दिलीप कुमार मिश्र, हीरालाल, घनश्याम यादव एवं अन्य समस्त स्टाफ व पुलिस कर्मी, तथा कर्मचारी गण व छात्र छात्राएं शामिल रहे।।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
07:11