ककरहवा के रास्ते जा सकेंगे नेपाल मे वाहन चालू हुआ भंसार
nizam
ककरहवा (सिद्धार्थ नगर )
कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षो से नेपाल ने ककरहवा बॉर्डर पर छोटा भंसार कार्यालय को बंद किया था जिसको बुधवार को सीमा शुल्क कार्यालय भंसार को दो पहिया एवं चार पहिये के लिए खोल दिया गया है।
पर्यटकों के लिए सीमा प्रवेश शुल्क जमा कर ककरहवा के राश्ते से नेपाल मे प्रवेश कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए लुम्बिनी तक निशुल्क प्रवेश सुबिधा पर्ची अभी भी बंद है नेपाल सरकार की ओर दिशा निर्देश नही जारी किया गया है।
22 मार्च के बाद से ही नेपाल की लुम्बिनी छोटी भंसार कार्यालय बंद थी जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर रोक थी जिससे ककरहवा बॉर्डर के लुम्बिनी एवं नेपाल जाने वाले पर्यटकों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था।
वहीं नेपाल सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छोटी भंसार कार्यालय को लोगों के लिए खोल दिया है जिससे दो पहिया एवम चार पहिया गाडी सीमा प्रवेश शुल्क दे कर नेपाल भर्मण कर सकेंगे।
“नेपाल जाने पर देना होगा इतना शुल्क “
ककरहवा के राश्ते नेपाल प्रवेश करने के लिए मोटर साईकिल के लिए 150 नेपाली रु एवं चार पहिया के लिए 500 नेपाली रु देना होगा।