मतदाता जागरूकता रैली के जरिये किया शत प्रतिशत मतदान की अपील

roopnath yadav

उसका बाजार सिद्धार्थ नगर ।क्षेत्र के सर्वजीत कौशल पब्लिक पीजी कॉलेज पेडारी बुजुर्ग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष इन्द्रपाल यादव व श्री कृष्ण करुनाकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने सेमरहना, गौडाखौर और सकारपारआदि गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।

बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष इन्द्रपाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है ।एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें।

इस कार्यक्रम में बीएड संकाय के छात्र अध्यापक सिमरन पाण्डेय, कंचन पांडेय, साक्षी, अनुराधा जायसवाल ,साधना ,प्रिया ,शालिनी, नैंसी सत्यभामा, मोना कुमारी, मन्नू पासवान ,अर्चना, अमृता वह छात्र अध्यापकों में दुर्गेश त्रिपाठी आशुतोष दुबे उमेश प्रसाद अजय कुमार श्यामसुंदर सतीश चंद्र उपाध्याय धीरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post