भाजपा ब्राहमण हत्यारी है , हर घंटे बलात्कार होता – शतीश चंद्र मिश्र

पांचवी बार बहन मायावती सीएम बनने जा रही हैं |रविवार को जिला मुख्यालय के जेल मैदान में बहुजन समाज पार्टी के चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे मंच पर नही दिखे डुमरियागंज और इटवा के प्रत्याशी बंशवाद की झलक बहुजन में भी दिखी बहुजन के मंच पर

MEDIA REPORTS ZAKIR KHAN

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय जेल मैदान के प्रांगण में रविवार को बहुजन समाज पार्टी का चुनावी जनसभा का आयोजन था । जिसके मुख्य आतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव /राज्य सभा सासंद शतीश चंद्र मिश्र रहे ।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ब्राह्मणों की हत्यारी है । इनके सरकार में 100 से अधिक इनकाउंटर और लगभग 500 ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं या कराई गई हैं । उन्होंने आगे कहा कि 1 ब्राह्मण मारेंगे तो 100 ब्राह्मण जन्म लेगा ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के टायर के नीचे 6 किसानों को कुचल दिया गया । फिर उसके बाद उनकी जमानत सूबे के सीएम ने करा कर ब्राह्मण की आंख में धूल झोंक रही है । अबकी बार बहन मायावती 5वीं बार सूबे की सीएम बनने जा रही हैं ।
जनता की गाढ़ी कमाई को भाजपा ने अपनी फोटो छपवाने में लगभग 300 करोड़ और 20 हजार करोड़ रुपये विज्ञापन में गप कर गई । जनता अभी भी हाथरस की वीभत्स घटना से उबर नही पाई है । हत्या के बाद बहन की लाश को मिटी की तेल में 2:30 बजे रात को सीएम की निगरानी में जलाया गया ।


उन्होंने आगे कहा कि भजपा के एनसीआरबी जांच एजेंसी के नुसार सूबे में प्रति घंटे में एक महिला के साथ दुराचार होता है । संसार मे अगर किसी के पास झूट बोलने की मशीन है तो वो है भाजपा । यदि दुबारा भाजपा की सरकार सूबे में बनी तो देश मे कुछ नही बचेगा सब बिक जाएगा ।
सपा और भजपा दोनो एक सिक्के के दो पहलू हैं । यह दोनों मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं ।

चुनाव की घोषणा के बाद ही मुलायम सिह यादव और आरएसएस के प्रमुख मोहन भगवत एक साथ बैठ कर योजना बनाये हैं । सपा की 2003-2007 में गुंडा सरकार के नाम से जानी जाती थी । इसी प्रकार वर्ष 2012 से 2017 में भजपा की सरकार में लगभग 134 दंगे हुए हैं । जिसमे आमजन के अपार क्षति हुई है ।


मुख्य अतिथित के पहले उनके बेटे कपिल मिश्रा भी जनसभा को संबोधित किए । सभी से पिता की अपील को गंभीरता से लेने की अपील की है ।
अंत मे सभी आये हुए जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बहुजन के पांचों प्रत्यशियों को विजयी बनाकर लखनऊ भेंजे ।

आप यह मत देखना की मेरे घर प्रत्याशी आये । आप समस्त जन स्वयं ही बहुजन के प्रत्याशी के रूप में हैं ।यही जज्बा लिए बूथ पर जाकर बहन मायावती को अगली मुख्यमंत्री बनाने का अपना आशीर्वाद दे । जमकर मतदान करे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post