न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के मतदान प्रतिशत को आशातित वृद्धि हेतु बेसिक शिक्षा विभाग के जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार निरंतर विभिन्न ब्लाकों के ग्राम पंचायत में अपने पूर्व माध्यमिक विद्यालय- बूड़ा के स्काउट बैण्ड के साथ मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।
इसी क्रम में युवक मंगल दल एवं साक्षी कम्प्यूटर एज्युकेशन सोसायटी के निदेशक रोहित कशौधन एवं न्यू एजुकेशन पब्लिक स्कूल के निदेशक अब्दुल रहमान, प्रधानाध्यापक अजीजुर्रहमान के सहयोग बर्डपुर ब्लाक के थाना मोहाना चौराहा के ग्रामीण वोटरों को जागरूक करने हेतु विद्यालय एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर मतदाता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें साक्षी कम्प्यूटर एज्युकेशन केन्द्र से सभी छात्रों एवं स्काउट और गाइड की टीम ने रैली प्रारम्भ किया। रैली को रोहित कशौधन एव जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो ककरहवा ,लोटन, रामपुर एवं बर्डपुर मार्ग होते हुए पुनः कम्प्यूटर केन्द्र पर समाप्त किया गया।
इस दौरान छात्रों ने बने देश के भाग्यविधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा।, बहकावे में कभी ना सोच-समझकर बटन दबाना।
जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता।, घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो।,जन जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है।, धर्म नहीं इमान चाहिए,100 प्रतिशत मतदान चाहिए आदि मतदाता जागरूकता नारों का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया।
रैली में विशाल पाण्डेय, रोहित, जावेद, अखलाक, दीपक, संगम, रौनक, सदानंद, इमादुद्दीन, अनुराग, शिल्पा भारती, शिल्पा गौतम, शशीकला, सपना, आकाश, पवन, राकेश, बलिराम, सुनिल, चंदन ,दीपचंद आदि शामिल रहे।