रज़ा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय राज स्तरीय वालीबॉल के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

फाइनल मैच मंगलवार  शाम को खेला जाएगा

Kapilvastupost

खुनियांव विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत मटेहना के ग्राउंड में सोमवार पहले दिन सुबह से चल रही वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने फीता काट कर शुरूआत किया,और शो मैच के दोनों तरफ के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया।

शो मैच रजा सपोर्टिंग क्लब मटेहना ए. व बी.टीम के मध्य हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम ए. ने बी टीम को पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम दर्ज कर लिया, विजई टीम को कमेटी के तरफ़ से 1000 हज़ार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच के इनाउंसर सुहेल फारूकी ने अपने मनमोहक अंदाज़ से उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। इस वाली बॉल मैच के प्रथम रेफरी रमज़ान अली व द्वितीय रेफरी शमीम आलम ने अंज़ाम दिया।

इस अवसर पर खेल प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा अब्दुल समद पूर्व सेक्रेटरी, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद मुस्तफा, मंजूर अहमद, रमेश प्रसाद, दशरथ, राम मिलन, शाह मोहम्मद, इशराफ, नौशाद अहमद, जावेद अहमद, अनीश अहमद, मुस्ताक अहमद, असदुल्ल्लाह खां असगर अली, तुलसी राम आदि सैकड़ों की संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे। ग्राम पंचयात मेटहना के ग्राउंड में सोमवार को रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मेटहना ए और बी टीम से खेला गया।

मैच के शुरआत में मेटहना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने खिलाडियों से परिचय किया। उसके बाद दोनो टीमों ने मैदान में अपने खेल को दिखाते हुए टीम ए ने मटेहना बी टीम को 16 अंक के सापेक्ष 21 अंक पाकर बी टीम को पराजित करते हुए टीम ए विजय हासिल की।

इसी क्रम में दूसरा मैच फ्रेंड सपोर्टिंग क्लब महुवा व सपोर्टिंग क्लब सेमरा के मध्य खेला गया, जहां सेमरा के खिलाड़ियों ने 24 अंक प्राप्त किया,महुवा 24 के अंक के सापेक्ष 26 अंक पाकर सेमी फाइनल में जगह बनाई,
इसी क्रम में तीसरा मैच रजा सपोर्टिंग क्लब मटेहना ए और भैरवपुर गोरखपुर के बीच बड़ा ही रोमांटिक प्रदर्शन हुआ इस मैच में दोनों तरफ़ के खिलाड़ियों ने एक एक अंक प्राप्त करने के लिए जान की बाजी लगा दिए, भैरवपुर गोरखपुर 19 अंक के सापेक्ष 21 अंक प्राप्त कर रजा सपोर्टिंग क्लब मटेहना जीत दर्ज हासिल किया।

इसी क्रम में आई पी पी देवरिया व जमदाशाही के बीच शानदार मुक़ाबला के बीच जमदाशाही के 17 अंक के मुक़ाबले 21 अंक प्राप्त आई पी पी देवरिया की टीम ने मारी बाजी।

खेल प्रेमी/मास्टर इश्तियाक अहमद खां ने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना के साथ खेला जाएगा, तो प्रदर्शन रोमांचक होगा, खेल का ग्राउंड वह स्थान है, जहां पर खिलाड़ियों को अपना-अपना हुनर दिखाने व अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।

खेल शरीर चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post