मिश्रौलिया – दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुणे महाराष्ट्र की टीम बनी विजेता

Kapilvastupost

राज्य स्तरीय वालीवाल प्रितियोगिता के सोमवार से प्रारंभ होकर मंगलवार देर शाम शाम दूसरे दिन पहला मैच गोरखपुर व आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर को 21अंक व आजमगढ़ को 17 अंक पाए, जिसमे गोरखपुर ने जीत हासिल की। दूसरा मैच गोंडा मंडप और जमदासाही के बीच खेला गया जहां गोंडा को 21 व जमदासाही को 19 अंक पर संतोष करना पड़ा। जिसमें गोंडा जीत हासिल किया।

तीसरा मैच पुणे महाराष्ट्र और देवरिया के बीच खेला गया ,जिसमें पुणे ने 21 वा देवरिया ने 9 अंक बनाए, पुणे जीता।

चौथा मैच मटेहना और महुआ बलरामपुर के बीच खेला गया। जिसमें मटेहना 21 और महुआ 16 अंक बनाए, मटेहना जीता।

पांचवा मैच सेमरा और आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सेमरा ने 21 अंक व आजमगढ़ ने 15 अंक बनाए, सेमरा जीता।

छठा मैच मटेहना और सेमरा के बीच खेला गया ,जिसमें मटेहना 21 और सेमरा ने 14 अंक बनाए, मटेहना जीता।

पहला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला पुणे महाराष्ट्र
में खेला गया । जिसमें पुणे महाराष्ट्र को 17 व जमदासाही बस्तीको 15 अंक मिला।जिसमें पुणे महाराष्ट्रको विजय प्राप्त हुई।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकबला गोंडा मंडप व गोरखपुर के बीच हुआ, जिसमें गोरखपुर को 12,गोंडा मंडप को 15 अंक मिला, जिसमें गोंडा मंडप ने जीत हासिल कर लिया।

पहला सेमी फाइनल मैच मटेहना व आई पी पी देवरिया के बीच खेला गया ,जिसमें मटेहना 21व देवरिया 16 अंक पर सिमट गई।जीत मटेहना की टीम विजई हुई।

इसी क्रम में दूसरा सेमी फाइनल पुणे महाराष्ट्र तथा गोंडा मंडप के बीच खेला गया,जहां पर पुणे महाराष्ट्र को21 अंक व गोंडा को 14 अंक मिलाप्राप्त हुआ।जीत पुणे महाराष्ट्र की हुई।

फाइनल मैच रजा स्पोर्टिंग कल्ब मटेहना व पुणे महाराष्ट्र के बीच खेला गया जो बेहद रोमांचक खेल का मुजाहिरा दर्शकों को देखने को मिला।जिसमें 14व 12के सापेक्ष 21,21अंक प्राप्त कर पुणे महाराष्ट्र दोनो सेट जीत कर फाइनल मैच मटेहना को शिकस्त देकर पुणे महाराष्ट्र ट्राफी अपने नाम कर लिया ।

इस प्रकार प्रथम विजेता पुणे महाराष्ट्र रहा।वहीं उप विजेता रजा स्पोर्टिंग कल्ब मटेहना रहा। उक्त दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट सोमवार सुबह से प्रारंभ होकर मंगलवार देर शाम तक कड़ाके के टक्कर के बीच अब्दुल समद ,अब्दुल बारी ,इश्तियाक अहमद खान ,नौशाद अहमद ,महबूब मनिहार,असदुल्लह खान,अनीस अहमद ,मुस्ताक अहमद ,जावेद अहमद ,तुलसी राम ,शाह मोहम्मद,रमेश प्रसाद,शमीम आलम,दशरथ,दिलशादअहमद, इस्तियाक मनिहार आदि खेल प्रेमियों का भारी संख्या मे जमावड़ा रहा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post