शोहरतगढ – जमीनी विवाद के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज ग्रामीणों ने किया शोहरतगढ़ थाने का घेराव

Kapilvastupost

-जिला सिद्धार्थ नगर में जमीनी विवाद पूरी तरह से हावी है यहां हर तहसील दिवस को सबसे ज्यादा मामले जमीनी विवादों के ही होते हैं ताजा मामला शोहरतगढ तहसील का है जहां पर ग्रामीणों द्वारा कानूनगो से आदेशपत्र मांगने पर साहब इतना खफा हुए कि कानूनगो ने ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया आप को बतादें कि शोहरातगढ तहसील क्षेत्र के ग्राम जमहरिया के ग्रामीण अपने ऊपर हुए एफआईआर के खिलाफ दर्जनों की संख्या में थाना शोहरतगढ का घेराव कर लिया।

पीड़तों ने बताया कि तहसील शोहरतगढ के कानूनगो गांव मे खेत की पैमाईश करने गये थे।जब हमलोगो ने उनसे कहा कि सर खेत मे गेंहू लागा है पैमाईश करने आये हैं तो कागज दिखाईये।

इसपर कानून गौ ने कहा कि तुम्हे जेल भेजवा दूंगा।और थाने मे एफआईआर दर्ज करा दिये ।हमलोगो को पता चला तो हमलोग भी क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के आफिस गये और अपने ऊपर दर्ज मुकद्दमा की बात की।

वही इस सम्बनध मे सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे लेकर जांच कर करवाई की जायेगी ।

बाईट-1,,, पीड़ित।
बाईट-2,,, पीड़ित।
बाईट-3 सीओ शोरतगढ ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post