मटियार स्थित इकरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

एस खान

सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इकरा पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा बढ़नी के तत्वावधान प्रबंधक अब्दुर्रहमान के निर्देश पर सिद्धार्थनगर में मतदान बढ़ाने के लिए मंगलवार को इकरा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, सोच समझकर वोट करें, जो दागी हो उसको न मतदान करें का नारा बुलंद किया। लोकतंत्र के इस पर्व में छात्र छात्राओं द्वारा सौ प्रतिशत मतदान करों सिद्धार्थनगर का नाम करो आदि नारों के जरिये लोगों को जागरूक किया।


इकरा‌ पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा बढ़नी के छात्र छात्राओं ने मटियार,भुतहवा, भुताहिया, टीकर,करौता में जागरूकता रैली निकालकर तीन मार्च को सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान व्यवस्थापक सद्दाम हुसैन ने कहा कि सभी को अपने मतदान के महत्व को समझना चाहिए।

एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो मतदाता बन चुके हैं,वह वोट के दिन न केवल स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें,बल्कि सभी सदस्यों एवं हित-मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन, मौलाना मोहम्मद सफीक, उमेश निषाद,जाफर, सद्दाम चौधरी,आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post