जफ़र आलम के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर मुसहरवा के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
निज़ाम अंसारी
प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर मुसहरवा के प्रांगण में एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय परिवार सहित सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य गण सम्मानित ग्रामवासी एवं बच्चे शामिल रहे |
ग्राम पंचायत के सभी टोलो में मतदाता जागरूकता के माध्यम से सभी सम्मानित ग्राम वासियों से यह अनुरोध किया गया कि सभी सम्मानित ग्रामवासी 3 मार्च को सुबह 7:00 बजे प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर के प्रांगण में पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने का कष्ट करें|
एवं सच्चे एवं अच्छे ग्रामवासी होने का परिचय दें आप लोग यह शपथ ले सबसे पहले मतदान करेंगे उसके बाद फिर जलपान करेंगे ।जफर आलम ग्राम प्रधान रमवापुर खास ने सभी ग्राम वासियों से अपील कि आप सभी सम्मानित ग्रामवासी 3 मार्च दिन बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर मुसहरवा के प्रांगण में पहुंचकर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का कष्ट करें |
और उसके बाद ही जलपान करें। मतदाता जागरूकता रैली में ग्राम पंचायत सदस्य गण प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर के सभी नौनेहाल बच्चे एवं ग्राम पंचायत सचिव आदरणीय मोइदुररहमान जी पंचायत कृष्ण मोहन गिरी जी दिनेश जी लाला बाबा राम कुमार रफी बहुत सारे सम्मानित ग्राम वासियों की उपस्थिति सराहनीय रही |
अंत में पुनः एक बार अपील करते हुए जफ़र ने कहा कि आप सभी लोग 3 मार्च को शत प्रतिशत मतदान करके रमवापुर का नाम आगे करें और एक सच्चे और अच्छे ग्राम वासी होने का परिचय दें।