सिद्धार्थ नगर – तीन मार्च तक रहेगा रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

अरसद खान
सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव में यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए रूट डाइवर्जन किया गया है। आज से तीन मार्च तक मुख्यालय के अशोक मार्ग पर साडी तिराहे से पावरहाउस तिराहा की तरफ एवं पावरहाउस से साडी तिराहे की तरफ आने वाले भारी वाहन, सवारी वाहन एवं माल वाहक वाहन को आना व जाना पुर्णतः वर्जित किया गया है।

ऐसे वाहन जिनको पावर हाउस से साडी तिराहा होते हुये शोहरतगढ, बस्ती जाना है वह वाहन पावर हाउस तिराहे से (शहर होते हुए) सिद्धार्थ तिराहा, बाँसी स्टैण्ड होते मेन हाइवे से साडी तिराहा, सनई तिराहा होकर जायेगें।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने यातयात एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थल के लिए स्थान चिन्हित कर यातायात बहाल करने के आदेश दिए हैं।

इसी प्रकार ऐसे वाहन जिनको साडी से उसका व पावर हाउस की तरफ जाना है वह वाहन साडी से बासी स्टैन्ड, सिद्धार्थ तिराहा, पावर हाउस तिराहा होते हुए उसका बाजार की तरफ चले जायेगें। और गोरखपुर की तरफ से आने वाले उपरोक्त वाहन पकडी तिराहे से जोगिया, सनई होकर बस्ती व शोहरतगढ़, बढनी की ओर जायेगें।

एवं बस्ती, बढनी, शोहरतगढ की तरफ से आने वाले उपरोक्त वाहन जो उसका बाजार एवं जनपद गोरखपुर को जायेंगे वह सनई, जोगिया, पकडी होते हुए जायेगें। चुनाव से संम्बन्धित (ब्रीफिंग) में आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण के हल्के वाहन के पार्किग की व्यवस्था पुलिस लाइन के पीटी ग्राउन्ड में की गयी है तथा बस एवं भारी वाहन की पार्किग व्यवस्था पुलिस लाइन के बगल स्टेडियम में की गयी है।

ऐस़े वाहन जिनको उसका होते हुए फरेन्दा की तरफ जाना है, वे वाहन जोगिया, सनई, पचमोहनी होते उसका बाजार की तरफ जायेगें। उसका बाजार की तरफ से आने वाले वाहन जिनको शोहरगतढ, बाँसी व बर्डपुर की तरफ जाना है ऐसे वाहन पकडी, पचमोहनी, सनई होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।

वर्डपुर की तरफ से आने वाले ऐसे भारी वाहन जिनको उसका, फरेन्दा की तरफ जाना है, वे वाहन साडी, सनई, पकडी, पचमोहनी होकर उसका की तरफ जायेगें। बस्ती, बढनी, शोहरतगढ की तरफ से आने वाले ऐसे वाहन जिनकों उसका की तरफ जाना है, सनई जोगिया पकडी होते हुए उसका की तरफ जायेगें।
चुनाव ड्यूटी में आये गैर जनपद के पुलिस बल, होमगार्डस 2 मार्च को अपने ड्यूटी स्थल पर बी0एस0ए0 ग्राउण्ड से पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होंगे। वे अपने कैम्पिंग स्थल से बस से पुलिस लाइन के बगल स्थित जनपदीय स्टेड़ियम तक आयेंगे तथा अपनी बस स्टेडिएम के अन्दर पार्क करेंगे

तथा ड्यूटी समाप्ति के उपरान्त स्टेडियम से ही बस में बैठकर पुनः अपने कैम्पिंग स्थल पर जायेंगे। पुलिस बल जिनकी चुनाव ड्यूटी सेक्टर पुलिस अधिकारी के रूप में हमराह लगायी गयी है उनके वाहनो के पार्किग की व्यवस्था पुलिस लाइन ग्राउन्ड में उत्तर की तरफ की गयी।जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था पी0डव्लू0डी0 गेस्ट हाउस के पास ग्राउन्ड पर की गयी है।

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारीगणों की वाहनो की र्पांर्कग व्यवस्था चार पहिया वाहनो के लिए पी0डव्लू0डी0 गेस्ट हाउस के पश्चिम तरफ ग्राउन्ड में की गयी है एवं दो पहिया वाहन जिला उद्यान पार्क में की गयी है।

विधानसभा ड़ुमरियागंज ,बासी, इटवा, शोहरतगढ़ से आने वाले पोलिंग पार्टी के वाहन सनई तिराहा, साडी तिराहा, बासी स्टैन्ड़, सिद्धार्थ तिराहा, रेलवे क्रासिंग होते हुये मण्डी गेट तिराहे मुख्य मार्ग पर पोलिंग पार्टी को उतारकर पावर हाउस तिराहा होते हुये बी0एस0ए0 ग्राउन्ड पर जायेंगे।

बर्डपुर, मोहाना, कपिलवस्तु, लोटन, की तरफ से आने वाले पोलिंग पार्टी के वाहन बासी स्टैण्ड़, सिद्धार्थ तिराहा, रेलवे क्रासिंग होते हुये मण्डी गेट मुख्य मार्ग पर पोलिंग पार्टियो को उतारकर पावर हाउस होते हुये बी0एस0ए0 गाउन्ड पर जायेंगे। उसका बाजार की तरफ से आने वाली पोलिंग पार्टी पावर हाउस तिराहे पर आयेंगे तथा पोलिंग पार्टियां को पावर हाउस तिराहे पर उतारकर बी0एस0ए0 ग्राउन्ड पर वाहन लेकर चले जायेंगे।


जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी वाहनो को साडी तिराहा से अशोक मार्ग से प्रवेश न कर हाइवे होकर बासी स्टैण्ड़, सिद्धार्थ तिराहा, रेलवे क्रासिंग होते हुये आयेंगे तथा अपने वाहनो को नौगढ ब्लाक के अन्दर पार्किग करेगें। उसका बाजार की तरफ से जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने वाहनो को पावर हाउस तिराहे होते हुए जजेज कालोनी काशीराम आवास के ग्राउन्ड पर पार्क करेगें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post