बी एल ओ की लापरवाही से कई परिवार के लोग मतदान करने से हुए वंचित

Democrate
शोहरतगढ़ विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जारी मतदाता सूची में नाम न होने से मतदान के दिन बूथ पर पहुंचने के बाद बिना वोट दिये ही अधिकांश लोग मतदान करने से वंचित रहे लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

नगर पंचायत के कई वार्डों से सूचना है कि संबंधित बी एल ओ के द्वारा उन्हें वोटर पर्ची उपलब्ध नहीं करवाया गया जिस कारण से बहुत सारे मतदाता वोट देने से वंचित रह गए वही दूसरी ओर यह भी शिकायतें मिल रही हैं |

बहुत सारे परिवारों का नाम दूसरे दूसरे वार्ड की लिस्ट में नाम दिखा जिन्हें अपना वोट डालने के लिए लगभग दर्जन भर बूथों पर कड़ी मशक्कत कर मतदाता पर्ची मिलने के बाद जाकर वोट कर पाए।

बहरहाल मतदान के 1 दिन पहले से जिन परिवारों को मतदाता पर्ची नहीं मिल पाई थी और ऐसे तमाम गड़बड़ियों की सूचना पर जनअधिकार परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी डॉ सरफ़राज़ के द्वारा लगभग आधा दर्जन लोगों को पूरे सेटअप के साथ मतदातों की सुविधा के लिए काम पर लगा दिया उनके इस व्यवस्था से लगभग 300 से अधिक लोगों को वोट डालने में बड़ी सुविधा मिली।

नगर पंचायत के आर्यनगर निवासी कल्लू ने बताया कि उनके परिवार में तीन वोट में से किसी का नाम वोटरलिस्ट में न होने की वजह से मतदान करने से वंचित रह गए।
जबकि परिवार के तीनों लोगों के नाम से वोटर आईडी निर्वाचन विभाग ने जारी किया है।मुहल्ला धर्मशाला निवासी उमाशंकर निगम,गोपाल तिवारी,मूसे और मीना के परिवार में सदस्यों का नाम वोटरलिस्ट में न होने से मतदान करने से वंचित रह गए।

वहींआर्य नगर वार्ड निवासी कल्लू के पतिवार के लोग भी वोट देने से वंचित रह गए उनके परिवार में 5 वोट थे उन सभी का पहचान होने के बावजूद उनके परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं था। वही आज़ाद नगर निवासी फात्मा खातून जब वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुँची तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पड़ चुका है|

उनके विरोध का बावजूद उनके उंगलियों के निशान देखने के बाद भी उनका वोट नही पड़ा उनके स्थान पर किसका वोट डलवा दिया गया इसकी जानकारी नहीं हुई और न ही उनका चैलेंज वोट नहीं पड़ पाया। इसी प्रकार मतदान करने से वंचित रह गए लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post