रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे भीषण युद्ध के दौरान सुरक्षित घर पहुंचा भारत का लाल गाँव परिवार में छाई ख़ुशी की लहर

संजय पाण्डेय [ खुनुवां ]

रूस और यूक्रेन युद्ध में जहाँ रूस जैसा शक्तिशाली देश यूक्रेन जैसे अमन पसंद देश पर अपने खतरनाक मिसाइलों के दम पर वहां के कई शहरों को खँडहर में बदल चूका है इस समय यूक्रेन में हालात मानव त्रासदी जैसे हैं न खाने को न पानी किसी तरह सुरक्षित रहने को मिल जाये तो बहुत है |ऐसे खतरनाक परिस्थिति से बचकर परिवार का कोई सदस्य अपने घर पहुँच जाये तो किसी त्यौहार से कम ख़ुशी नहीं होगी |

इस भयंकर हालात में वहां शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय छात्र फंसे हुवे है जिनकी धीरे धीरे सुरक्षित वापसी हो रही है |

निचलौल-महराजगंज। जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ेपुरवा निवासी युवक भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास की सहायता से यूक्रेन से अपने देश भारत सुरक्षित पहुंच गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार बढैपुरवां निवासी अविनाश मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य यूक्रेन के बिन तिसीया शहर में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई करने गया हुआ था । रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे भीषण युद्ध के दौरान यूक्रेन में फसा हुआ था।

अविनाश मौर्य के पिता राधेश्याम मौर्य ने बताया कि रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे ताबड़तोड़ फायरिंग हमले बमबारी आदि सुनकर कलेजा दहल गया सम्पूर्ण घर परिवार नात रिस्तेदार सहम गए परंतु उनका बेटा उनसे लगातार मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में बना हुआ था।

भारत सरकार और भारतीय दूतावास के मदद से 50 अन्य दोस्तों के साथ बस द्वारा शनिवार को रोमानिया के लिए रवाना हो गया था रोमानिया से भारतीय दूतावास की मदद से गुरुवार के सुबह देश की राजधानी दिल्ली सुरक्षित पहुंच गया है ।

उन्होंने कहा कि इस बड़े काम को आसानी पूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय दूतावास एवं देश के प्रधानमंत्री हृदय से धन्यवाद देता हूँ।मुझे आशा और विश्वास है कि इसी तरह और भी यूक्रेन में फसे भारतीय बच्चे सकुशल वतन लौट आयेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post