गड्ढे में फिसल कर गिरने से वृद्ध की मौत
इसरार अहमद
मिश्रौलिया – होरीलापुर निवासी वकील मोहम्मद की पैर फिसलने से गड्ढे में गिरने के दौरान मौत हो गई वह 80 वर्ष के थे वह अपने रोजाना की दिनचर्या के मुताबिक सुबह शौच के लिए गांव से बाहर जाते थे रविवार को शौच से लौटते समय यह घटना हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
घटना स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित होरिलापुर गांव की है, रविवार भोर में अपील उर्फ़ वकील मोहम्मद रोज की भांति गांव से उत्तर सड़क के तरफ शौच करने के बाद घर वापस आ रहे थे कि घर के पास स्थित गहरे गड्ढे में पैर फिसल कर गिर जाने से मौके पर मौत हो गई
घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह एसआई हरेंद्र शुक्ला हेड कांस्टेबल शिवाकांत कांस्टेबल हरिकेश पासवान पहुंचकर सनौली नानकार के गोताखोर आन्ही पुत्र बधाई के मदद से लाश को बाहर निकाला गया
मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछने पर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया इसलिए ग्राम प्रधान अजहरुद्दीन अत्ताउल्लाह बीडीसी प्रमोद कुमार कन्हैया के मौजूदगी में पंचनामा बनाकर लाश को घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया इटवा तहसीलदार श्री महेश कुमार हल्का लेखपाल श्री सुधीर कुमार भी मौजूद रहे