तुलसियापुर में इंद्रधनुष मिशन के तहत टीकाकरण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी
एस खान
मिशन इंद्रधुनष सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हो गई है। वंचित बच्चों, गर्भवती को टीकाकरण लगाने की इस मुहिम के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। इस दौरान वंचित लाभार्थियों से शत-प्रतिशत टीका लगवाने का आह्वान किया।छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी।
बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नेशनल कैडेट कोर व स्काउट गाइड के द्वारा सघन इंद्रधनुष मिशन के तहत टीकाकरण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय की छात्राओं ने टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी और दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जरूरी टीकाकरण कराने के लिए अभिभावकों को जागरूकता लाने की अपील की गई।
बच्चों ने कहा कि छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण समय से हो, इसके लिए माता पिता अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करा लें। रैली विद्यालय से निकलकर तुलसियापुर चौराहे पर बड़ौदा ग्रामीण बैंक,भारतीय स्टेट बैंक होते हुए पुन: वापस लौटी।बढ़नी पीएचसी के एमओआईसी डा.एसके पटेल ने रैली के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों से कहा कि असावधानी बरतने पर मां व बच्चे को के सेहत को भारी नुकसान हो सकता है।
इसलिए समय पर टीकाकरण को अवश्य कराएं। रैली में प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, यूनिसेफ के राजन मिश्र, टीकाकरण अधिकारी राजकुमार,आशाराम यादव,संतप्रसाद निषाद, बालगोविंद यादव, धनन्जय पाठक, रामकिशोर, विश्वनाथ यादव, सुमेरु गिरि, संदीप पाण्डेय, कन्हैया लाल यादव, सुनील यादव,रीना पाण्डेय, साधना श्रीवास्तवा आदि लोग समेत छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।