अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रसोइयों को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 08 मार्च। बालिकाएं और महिलाएं आज देश ही नहीं पूरे विश्व में अपने शिक्षा, कला और कौशल के बल पर नाम रौशन कर रही हैं। शिक्षित होकर स्वालम्बी होने के साथ ही परिवार और समाज की दशा और दिशा बदलने का काम कर रही हैं। इसलिए हम सबको लिंग भेद की भावना से ऊपर उठकर बेटियों को भी बेटों की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य में समान अवसर देना चाहिए।
उपरोक्त आशय का विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में विद्यालय की रसोइया निर्मला और सरस्वती को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के उपरान्त, गोष्ठी में उपस्थित महिलाओ और बालिकाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने कहा कि सावित्री बाई फुले, अन्ना चांडी, कल्पना चावला, दीपा कर्माकर, इंद्र लुई, बछेंद्री पाल, पीटी उषा, मेरी कॉम, किरण वेदी, इंदिरा गांधी, आदि ने शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा न्यायधीश, अंतरिक्ष यात्री, पायलट, संगीत, खेल, के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी और राजनीति में शिक्षा कला और कौशल से अपने परिवार, समाज और देश का नाम रौशन किया है। इसलिए आज भी उन सबका नाम बड़े आदर से लिया जाता है और याद किया जाता है इसलिए हम सबको अपने बच्चियों को भी बच्चों की तरह शिक्षा स्वास्थ्य में लिंग भेद की भावना से ऊपर उठकर समान अवसर प्रदान करना चाहिए।
अन्त में सभी उपस्थित महिलाओ और बालिकाओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बेटियों की पैदाइश पर खुशी मनाने, शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वालम्बन, एवं समान अवसर आदि के सम्बन्ध में शपथ दिलाई। और मिष्ठान तथा जल, जलपान के बाद गोष्ठी का समापन किया गया।
उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, शब्बीर अनवर अंसारी, बैतुल्लाह, मोहम्मद काशिफ, सरस्वती, निर्मला, विंद्रावती, मीना, सावित्री, सुनीता, सबरुन्निसा, अनारकली पाण्डेय, खैरुन्निसा, पुनीता, सलमा खातून, सबरुन्नीसा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में शोहरतगढ़ में भी महिला दिवस के दिन शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असहाय व गरीब महिलाओ को अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया ।