चार दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखा भाषा व गणित की बुनियादी जानकारी

निज़ाम अंसारी

ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ पर चल रहे चार दिवसीय फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी प्रशिक्षण के तीसरे फेरे का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें प्रतिभागी शिक्षकों ने बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर सीख हासिल किया।
तीसरे फेरे के प्रशिक्षण में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से प्रशिक्षण में आये प्रतिभिगी शिक्षकों ने भाषा व गणित के बुनियादी बातों को गतिविधियों व सामुहिक कार्य के माध्यम से सीखा।

प्रशिक्षण के दौरान एआरपी मुस्तनशेरुलाह , प्रमोद चौधरी, मनोज यादव ,कल्पना ने शेड्यूल के मुताबिक अलग-अलग सत्र आयोजन के दौरान फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमैरेसी के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर प्रतिभागी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत अभियान, बुनियादी गणित के कौशल, गणित के संसाधन का उपयोग, संख्या पूर्ण अवधारणा,

भाषा विकास, पठन एवं लेखन, गणित की संक्रियाएं ,कक्षा वातावरण , मौखिक भाषा ,कक्षा की गतिविधियां, आकलन का आधार सुगमता आदि बिंदुओं पर व्यापक रूप से जानकारी उपलब्ध कराया।

समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि 20-20 शिक्षकों का बैच बनाकर चार बैच का संचालन कर तीसरे फेरे के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।

अन्य शेष बचे हुए शिक्षकों, शिक्षा मित्रों का भी प्रशिक्षण शेड्यूल अनुसार जल्द ही होगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बेहतर शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए जानकारी दी गई है । शिक्षकों को चाहिए कि सीखी गयी बातों को कक्षा शिक्षण में प्रयोग करें। समापन अवसर पर प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्टार देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण समापन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस दौरान लालजी यादव, मुस्तन शेरुल्लाह, अपूर्व श्रीवास्तव, अभय यादव ,हरिश्चंद्र, नन्दनी उपाध्याय, जावेद , शिव कुमार पटेल, अबुल वफ़ा, मनमोहन, नीरज कुमार, अर्पित पटेल, क्षमा अग्निहोत्री, श्रुति शर्मा, अजय शुक्ल, वीरेंद्र यादव, शिवशंकर यादव, राम महेश आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post