जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्नेहलता ने सुनी शिक्षकों की समयाएँ
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 08 मार्च। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जोगिया की कक्षा 8 की छात्रा स्नेह लता को एक दिवसीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पदभार देकर उन्हें सम्मान कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित किया।
पद धारण के बाद बतौर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुमारी स्नेहलता ने कर्मचारियों और संघठन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना और उनके निदान का आश्वासन दिया।
जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की इस अनूठी पहल को सभी कर्मचारियों और संघठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की भूरि भूरि प्रशंसा की।
उक्त अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कलीमुल्लाह, राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल, मंत्री अभय सिंह, शिवपाल सिंह, हरिशंकर सिंह, अभय श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी कस्तूरबा जोगिया की वार्डन अपर्णा सिंह सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।