अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वाणिज्य संकाय में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ दिनेश प्रसाद कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंचासीन अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नीता यादव सहयुक्त आचार्य प्राचीन इतिहास विभाग ने महिला विद्यार्थियों को जेंडर इक्वलिटी के महत्त्व पर अपना ओजस्वी व्याख्यान दिया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने लैंगिक समानता पर जोर डालते हुए अपने उद्बोधन में बताया की पुरुष एवं महिला की मस्तिष्क ग्रंथियां एक समान होती हैं इसलिए दोनों कोई भी काम समान क्षमता से कर सकते हैं ।

विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता एवं वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर दीपक बाबू ने अपने उद्बोधन में नारी को शक्ति की उपमा देते हुए बताया की नारी सृष्टि की शक्ति ही नहीं बल्कि जननी होती है। जिसके बिना विश्व का संचालन असंभव है। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस आयोजन में कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर हरीश शर्मा, विश्व विद्यालय की सहायक कुलसचिव शेख अंजुम सहित, समस्त कर्मचारी एव शोध छात्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post