अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो . अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि 8 मार्च का यह दिन महिलाओं को समर्पित है। इस दिन हम देश दुनिया की उन महिलाओं को याद करते है , जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी हिम्मत एवं जज्बे के बल पर छाप छोड़ी है। यह दिन महिलाओं के समर्पण उपलब्धियों एवं कामयाबी के जश्न के रूप में मनाया जाता है ।

महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ भारत भूषण द्विवेदी ने कहा कि एन.एस.एस. का उद्देश्य युवा छात्र- छात्राओं को सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शक्ति जायसवाल ने कहा कि महिलाएं देश एवं समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट यानी ‘मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता’ थीम रखा गया है। महिलाएं संवेदनशील होती हैं इसलिए पर्यावरण जैसे मुद्दों पर उनकी भूमिका अहम हो जाती है।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रत्नाकर पांडे ने किया। इस अवसर पर गिरजेश चंद्र मिश्र, विनोद कुमार , दीपक देव तिवारी , राघवेंद्र सिंह , नसरुल् मुस्तफा, ऋषि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post