विकास खंड शोहरतगढ़ : मुडिला खुर्द में स्वाच्छता मिशन के तहत सर्वे

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के भारत सरकार द्वारा नामित जांच अधिकारी रवि शर्मा, टीम के साथ मुडिला खुर्द में स्वाच्छता मिशन के तहत सर्वे किया गया।
टीम ने गांव में घर-घर जाकर शौचालय का प्रयोग, पीने का पानी, आंगनबाड़ी की स्थित, गांव में नाली से जल निकासी, सामुदायिक शौचालय, कुडा-कचरा कहां जा रहा है। जल संचय के लिए ताल-पोखरा की व्यवस्था, बाजार हाट की जानकारी ली गयी ।
गांव में जाच टीम ने गन्दगी देखर सम्बंधित को निर्देशित किया।
जांच अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि जितना काम हुआ है ग्रामीणो के जागरुकता के कारण समुचित उपयोग नहीं हो पाया है। इसमें लगे सम्बन्धित लोग समय-समय पर लोगों योजनाओं तथा विकास के बारे ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

इस दौरान ग्राम सचिव राधेश्याम चौधरी, ग्राम प्रधान अवनींद्र कुमार चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, वृजेश कुमार यादव, सरोज, सुनीता, ओमप्रकाश, घनश्याम, पंकज, किसलावती सहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post