शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
निज़ाम अंसारी
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्या डा. अरविंद कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में भाग लेने वाले बच्चों में विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में लीन रहने से उनमें राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा सात दिवसीय शिविर प्रति दिन स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, स्वास्थ्य संबंधी चर्चा, पर्यावरण व जल संरक्षण के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर चर्चा होगी।
और छात्र-छात्राए की प्रतिभा निखारने के लिए प्रति दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी चलाये जायेगे। शिविर के पहले दिन छात्र-छात्राओं में सुबह से स्वच्छता, सफाई एवं कार्यक्रम तैयारी में भाग लिया l इस दौरान डा. एके सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ सीमा श्रीवास्तव, ईशा, राजीव, विनोद, राम किशोर सिंह सहित छात्र-छात्राए मौजूद रहे।